
CBSE Board 12th Result: मार्किंग फॉर्मूले पर बोलीं अशनूर- सरकार लेगी बेहतर फैसला
AajTak
अश्नूर कौर कहती हैं कि बोर्ड के एग्जाम तो कैंसल हो गए पर बच्चों के रिजल्ट का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा वो देखने वाली बात है और मुझे यकीन है कि सरकार इसके लिए भी जरूर कोई समझदारी भरा कदम उठाएगी ताकि किसी भी बच्चे के साथ नाइंसाफी ना हो.
छोटी सी उम्र में ढेर सारे सीरियल्स, फिल्में, वेब सीरीज और म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी एक्ट्रेस अश्नूर कौर इस साल 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाली थीं. बोर्ड एग्जाम के प्रेशर के चलते अश्नूर ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग फील्ड से दूरी भी बना ली थी. लेकिन सरकार ने इस साल बोर्ड एग्जाम कैंसल कर दिए हैं. खबर है कि 12वीं के बोर्ड का मूल्यांकन 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा और स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता के अनुसार नंबर दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसला पर अश्नूर कौर ने आजतक के साथ अपने राय शेयर की. अश्नूर कौर कहती हैं कि ‘बोर्ड के एग्जाम तो कैंसल हो गए पर बच्चों के रिजल्ट का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा वो देखने वाली बात है और मुझे यकीन है कि सरकार इसके लिए भी जरूर कोई समझदारी भरा कदम उठाएगी ताकि किसी भी बच्चे के साथ नाइंसाफी ना हो’.More Related News













