CAT 2022 Topper: फेल होने के डर से नहीं देखा रिजल्ट, टॉपर बनने पर ऐसा था रिएक्शन
AajTak
CAT Topper 2022: गुजरात के भरूच कस्बे के मध्यमवर्गीय परिवार के अभय गोयल ने कैट में 100 पर्सेंटाइल पाकर नाम कमाया है. वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब के साथ ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये तैयारी कर रहे थे. रिजल्ट के दिन उन्हें डर था कि कहीं कम नंबर या फेल न हो जाऊं, इसलिए अपना परिणाम नहीं देखा. अगले दिन 100 पर्सेंटाइल देखकर चौंक गए. पढ़िए- अभय गोयल के बारे में.
भरूच के अभय गोयल ने पहली बार कैट 2022 एग्जाम दिया था. इस परीक्षा में उन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. रिजल्ट में इतने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही वो गुजरात से एक मात्र अभ्यर्थी हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल मिला है. इस परीक्षा में पूरे भारत में सिर्फ 11 अभ्यर्थियों का 100 पर्सेंटाइल आया है.
अभय गोयल के पिता पुष्पेंद्र गोयल ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि हम बेहद खुश हैं और परिवार इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित है. हमारी ख्वाहिश है कि अभय भविष्य में सफलता की और ऊंचाईयां छुए. बता दें कि अभय ने भरूच से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. वो बचपन से पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे हैं. 12वीं के बाद अभय ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वर्तमान में वो बंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. इस जॉब में उनका 12 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का सैलरी पैकेज है.
परिवार की अकेली संतान हैं अभय
अपने पेरेंट्स की अकेली संतान अभय को घर पर काफी लाड़-प्यार मिला, लेकिन कभी भी पढ़ाई में अभय ने हीलाहवाली नहीं की. आईआईटी मुंबई से पढ़ाई के बाद नौकरी कर रहे अभय अपने करियर को नया मुकाम देना चाहते थे. अभय ने कहा कि मैं देश के टॉप आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहता था. इसके लिए कोचिंग करके कैट की तैयारी करनी होती है, लेकिन मेरे सामने इसका विकल्प नहीं था. इसलिए अभय ने ऑनलाइन माध्यम से तैयारी की और पहली बार कैट परीक्षा में भाग लिया.
फेल होने का डर था...
अभय बताते हैं कि मैंने तैयारी तो पूरे मन से की थी लेकिन फिर भी रिजल्ट को लेकर इतना आत्मविश्वास नहीं था. मैंने पहले दिन इसीलिए रिजल्ट नहीं देखा था. मुझे डर था कि कहीं फेल या बहुत कम पर्सेंटाइल न हो. इसलिए अगले दिन हिम्मत जुटाकर रिजल्ट देखा तो मैं चौंक गया. मेरा 100 पर्सेंटाइल रिजल्ट था. मैंने सबसे पहले मां को बताया फिर पापा को, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसा लगा कि कहीं सपना तो नहीं देख रहा, फिर कुछ देर में लगा कि मेरा सपना सच हो गया है. वो कहते हैं कि आईआईएम अहमदाबाद या बैंगलोर लोगों का ड्रीम होता है. अब इंटरव्यू, जीडी और रिटन एबिलिटी टेस्ट के बाद मैं किसी अच्छे संस्थान से एमबीए करूंगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










