CAT 2022 Topper: फेल होने के डर से नहीं देखा रिजल्ट, टॉपर बनने पर ऐसा था रिएक्शन
AajTak
CAT Topper 2022: गुजरात के भरूच कस्बे के मध्यमवर्गीय परिवार के अभय गोयल ने कैट में 100 पर्सेंटाइल पाकर नाम कमाया है. वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब के साथ ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये तैयारी कर रहे थे. रिजल्ट के दिन उन्हें डर था कि कहीं कम नंबर या फेल न हो जाऊं, इसलिए अपना परिणाम नहीं देखा. अगले दिन 100 पर्सेंटाइल देखकर चौंक गए. पढ़िए- अभय गोयल के बारे में.
भरूच के अभय गोयल ने पहली बार कैट 2022 एग्जाम दिया था. इस परीक्षा में उन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. रिजल्ट में इतने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही वो गुजरात से एक मात्र अभ्यर्थी हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल मिला है. इस परीक्षा में पूरे भारत में सिर्फ 11 अभ्यर्थियों का 100 पर्सेंटाइल आया है.
अभय गोयल के पिता पुष्पेंद्र गोयल ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि हम बेहद खुश हैं और परिवार इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित है. हमारी ख्वाहिश है कि अभय भविष्य में सफलता की और ऊंचाईयां छुए. बता दें कि अभय ने भरूच से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. वो बचपन से पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे हैं. 12वीं के बाद अभय ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वर्तमान में वो बंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. इस जॉब में उनका 12 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का सैलरी पैकेज है.
परिवार की अकेली संतान हैं अभय
अपने पेरेंट्स की अकेली संतान अभय को घर पर काफी लाड़-प्यार मिला, लेकिन कभी भी पढ़ाई में अभय ने हीलाहवाली नहीं की. आईआईटी मुंबई से पढ़ाई के बाद नौकरी कर रहे अभय अपने करियर को नया मुकाम देना चाहते थे. अभय ने कहा कि मैं देश के टॉप आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहता था. इसके लिए कोचिंग करके कैट की तैयारी करनी होती है, लेकिन मेरे सामने इसका विकल्प नहीं था. इसलिए अभय ने ऑनलाइन माध्यम से तैयारी की और पहली बार कैट परीक्षा में भाग लिया.
फेल होने का डर था...
अभय बताते हैं कि मैंने तैयारी तो पूरे मन से की थी लेकिन फिर भी रिजल्ट को लेकर इतना आत्मविश्वास नहीं था. मैंने पहले दिन इसीलिए रिजल्ट नहीं देखा था. मुझे डर था कि कहीं फेल या बहुत कम पर्सेंटाइल न हो. इसलिए अगले दिन हिम्मत जुटाकर रिजल्ट देखा तो मैं चौंक गया. मेरा 100 पर्सेंटाइल रिजल्ट था. मैंने सबसे पहले मां को बताया फिर पापा को, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसा लगा कि कहीं सपना तो नहीं देख रहा, फिर कुछ देर में लगा कि मेरा सपना सच हो गया है. वो कहते हैं कि आईआईएम अहमदाबाद या बैंगलोर लोगों का ड्रीम होता है. अब इंटरव्यू, जीडी और रिटन एबिलिटी टेस्ट के बाद मैं किसी अच्छे संस्थान से एमबीए करूंगा.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









