
Captain Rohit Sharma: मेलबर्न में हार, सिडनी में सस्पेंस... रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का क्या होगा, टॉस के लिए आएंगे या नहीं?
AajTak
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहा सिडनी का मैच 'बड़ा टेस्ट' साबित होने वाला है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिए रोहित आएंगे या नहीं
Rohit Sharma: criticism of his leadership: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है.1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहा सिडनी का मैच 'बड़ा टेस्ट' साबित होने वाला है. मगर हैरानी की बात यह है कि अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह पक्की नहीं है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिए रोहित आएंगे या नहीं. यानी रोहित का टेस्ट क्रिकेटर के रूप में करियर निराशाजनक अंत की ओर बढ़ता दिख रहा है.
खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए जाएंगे?
दरअसल, रोहित अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट का सामना नहीं कर पाने के अलावा अपनी कप्तानी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो रोहित खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए जाने वाले पहले कप्तान होंगे. वह पिछली 5 पारियों में महज 31 रन ही बना सके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले ने सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि उनका शरीर लंबे फॉर्मेट (पांच दिन के क्रिकेट) में खेल पाने की इजाजत नहीं दे पा रहा था. रोहित के मामले में उन्हें फॉर्म के आधार पर बाहर किया जाएगा क्योंकि गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदर्शन के आधार पर ही कोई भी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रह सकता है.
रोहित शर्मा टॉस के लिए नहीं आते हैं तो..?

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











