
Cannes 2022: उर्वशी रौतेला की खूबसूरती पर फिदा फैंस, व्हाइट रफल गाउन में लगीं 'परियों की शहजादी'
AajTak
गॉर्जियस उर्वशी ने इस बार कान्स रेड कारपेट पर अपना डेब्यू कर लिया है. रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आईं. इस लुक में उर्वशी को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन से ही बॉलीवुड हसीनाएं छाई हुई हैं. बी टाउन की एक्ट्रेस एक के बाद कान्स रेड कारपेट पर अपने सुपर स्टाइलिश और सिजलिंग लुक से दुनियाभर के लोगों की तारीफें बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का लुक भी सामने आ गया है.
कान्स में छाया उर्वशी का लुक
गॉर्जियस उर्वशी ने इस बार कान्स रेड कारपेट पर अपना डेब्यू कर लिया है. रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आईं. इस लुक में उर्वशी को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. व्हाइट वन ऑफ शोल्डर रफल गाउन में उर्वशी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने रेड कारपेट लुक को स्टाइलिश ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ टीमअप किया.
Cannes 2022: ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में Tamannaah Bhatia का जलवा, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












