
Cannes 2021: अतरंगे आउटफिट पहनकर रेड कारपेट पर दिखीं मशहूर एक्ट्रेस, PHOTOS
AajTak
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपा बुलर खोसला ने पिछले हफ्ते कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में रेड कारपेट पर वॉक की. ऐसे में दुनियाभर में दीपा के फैंस ने उनकी तारीफ की. पिछले हफ्ते ही दीपा खोसला ने कान्स से ही मां बनने को लेकर एक बड़ा मैसेज दिया था.
कान्स 2021 में इस साल बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज शिरकत नहीं कर पाई हैं. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी है. हालांकि हॉलीवुड संग अन्य एक्ट्रेसेज कान्स 2021 के रेड कारपेट पर एकदम हटके लुक्स में नजर आ रही हैं. इन्हीं में रूस की एक्ट्रेस एलेना लेनिना भी शामिल हैं. एलेना फ्रांस में भी फेमस हैं. कान्स 2021 में एलेना लेनिना को अजीबोगरीब से लेकर आलीशान आउटफिट्स में देखा गया. इसके साथ उन्होंने अपने बालों के साथ जबरदस्त एक्सपेरिमेंट किए. उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.More Related News













