
CAN vs IND T20 World Cup 2024 Live Score: गीली आउटफील्ड के चलते भारत-कनाडा मैच में देरी, जानें ताजा अपडेट
AajTak
Live Score, CAN vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और कनाडा की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में हैं. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
Live Score, CAN vs IND T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (15 जून) भारत का सामना कनाडा से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं साद बिन जफर की कप्तानी वाली कनाडाई टीम सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.
हालांकि इस मुकाबले का होना मुश्किल दिखाई दे रहा है. बारिश के बाद मैदान गीला होने के चलते टॉस में देरी हुई है. अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि Accuweather के मुताबिक आज (15 जून) फ्लोरिडा में बारिश की आशंका 86 प्रतिशत तक है. वहीं 16 जून को 80% तक बारिश की आशंका है. यहां पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में एंट्री ले ली है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है.
कनाडा की संभावित प्लेइंग-11: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.













