
BYD YangWang U9: सड़क पर करेगी 'बाउंस' और 3 पहियों पर भी दौड़ेगी ये गाड़ी! पेश हुई ये अनोखी इलेक्ट्रिक कार
AajTak
BYD YangWang U9 में कंपनी ने Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. इसके अलावा ये कार अपनी जगह पर बाउंस (उछलती) भी करती है.
चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने शंघाई ऑटो शो में अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक सुपरकार यांगवांग यू9 (YangWang U9) को पेश किया है. इस कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने एक ज़बरदस्त तकनीक को भी प्रदर्शित किया है, जिसे Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम कहा जा रहा है. इस कार की ख़ास बात ये है कि सड़क पर ये बाउंस करते हुए चलेगी और केवल तीन पहियों पर भी दौड़ने में माहिर है.
BYD ने जब YangWang U9 इलेक्ट्रिक कार को स्टेज पर पेश किया उस वक्त वो बाउंस करते हुए मीडिया के सामने आई. ये कुछ वैसा ही था जैसा मर्सिडीज बेंज जीएलई के एयर सस्पेंशन में देखने को मिलता है. हालांकि कहा जा रहा है कि BYD के सुपरकार में इस्तेमाल की गई ज्यादा एडवांस है. इतना ही नहीं इस कार को केवल तीन पहियों पर ड्राइव करते हुए भी दिखाया गया, कार के फ्रंट राइड साइड में पहिया नहीं लगा हुआ था और कार बड़े ही आराम से चल रही थी.
क्या है Disus-X तकनीक:
डिसस-एक्स सस्पेंशन सिस्टम में एक इंटेलिजेंट डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम, एक इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक बॉडी कंट्रोल सिस्टम और इंटेलिजेंट एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम शामिल है, ये सभी सुपरकार को हर तरफ से कंट्रोल प्रदान करते हैं. यदि कार का फ्रंट व्हील खराब हो जाता है या फिर टायर फट भी जाता है तो ये सस्पेंशन सिस्टम कार को आगे से थोड़ा उपर उठा लेता है, जिससे ब्रेक रोटर्स सड़क को नहीं छुते हैं और कार बिना किसी परेशानी के सामान्य तौर पर आगे बढ़ती रहती है.
कार निर्माता ने यह भी कहा कि यह सिस्टम बॉडी रोल को कम कर सकता है, रोलओवर जोखिम को कम कर सकता है और आपातकालीन ब्रेकिंग में मदद कर सकता है. Disus-X सस्पेंशन सिस्टम में ऑटोमेकर की इंटेलिजेंट डंपिंग, हाइड्रोलिक और एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया है.
कैसी है ये इलेक्ट्रिक सुपरकार:

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












