
BYD Atto3: Tesla को पीछे छोड़ने वाली EV कंपनी की भारत में एंट्री, जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक SUV
AajTak
बीवाईडी में दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट (Warren Buffet) ने भी पैसा लगाया हुआ है. चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) को पीछे छोड़ा है. जनवरी-जून 2022 के दौरान टेस्ला ने जहां 5.6 लाख ईवी की बिक्री की थी, वहीं बीवाईडी की बिक्री का आंकड़ा 6.4 लाख रहा था.
वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बीवाईडी (BYD) जल्दी ही भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार (EV Market) तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी प्रोत्साहन और बढ़ती जागरुकता के कारण भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. इस कारण पहले से मौजूद कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) लॉन्च कर रही हैं और कई नई कंपनियां भारतीय बाजार में एंट्री कर रही हैं. चीन की कार कंपनी बीवाईडी भी अब इस फेहरिस्त में शामिल होने वाली है.
टेस्ला से ज्यादा बिकती है बीवाईडी की इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि बीवाईडी में दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट (Warren Buffet) ने भी पैसा लगाया हुआ है. चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) को पीछे छोड़ा है. जनवरी-जून 2022 के दौरान टेस्ला ने जहां 5.6 लाख ईवी की बिक्री की थी, वहीं बीवाईडी की बिक्री का आंकड़ा 6.4 लाख रहा था. इस कंपनी की योजना भारत में एक प्लांट लगाने की भी है. कंपनी अभी चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बुदुर में स्थित असेंबलिंग प्लांट में अपनी कारें असेंबल करेगी. बाद में वह मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की संभावनाओं पर गौर करेगी. इसके अलावा कंपनी आगामी फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी (BYD Electric SUV) भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने की भी तैयारी
कंपनी अगले साल के दिल्ली ऑटो एक्सपो (Delhi Auto Expo 2023) में भारतीय बाजार के लिए तैयार कई कारें प्रदर्शित करेगी. बीवाईडी भारतीय बाजार को लेकर काफी गंभीर है और ऑटो एक्सपो में उसकी तैयारी देखने को मिल सकती है. कंपनी अभी स्थानीय स्तर पर कारें सिर्फ असेंबल करेगी, लेकिन आने वाले समय में वह यहीं मैन्यूफैक्चरिंग भी करने वाली है. कंपनी की योजना है कि अगले दो साल में वह स्थानीय स्तर पर 10 हजार असेंबल्ड कारों की बिक्री करे और इसके साथ ही भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाए.
फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी













