
Bob Biswas Review: किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल
AajTak
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हमेशा अपने कैरेक्टर्स के साथ एक्सपेरीमेंट किया है. फिल्म में भी अभिषेक ने बॉब बिस्वास के रोल के साथ न्याय किया है. अभिषेक ने एक किलर, पति और पिता तीनों के रूप में काफी सही नेचुरल एक्टिंग की है.
Bob Biswas Review: अभिषेक बच्चन और चित्रागंदा सिंह स्टारर फिल्म बॉब बिस्वास रिलीज हो चुकी है. लंबे इंतजार के बाद फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म की कहानी 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' के एक किरदार पर आधारित है. आइये अब जानते हैं कि फिल्म की कहानी दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरी और कहां क्या कमी रह गई.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












