
Bob Biswas Review: किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल
AajTak
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हमेशा अपने कैरेक्टर्स के साथ एक्सपेरीमेंट किया है. फिल्म में भी अभिषेक ने बॉब बिस्वास के रोल के साथ न्याय किया है. अभिषेक ने एक किलर, पति और पिता तीनों के रूप में काफी सही नेचुरल एक्टिंग की है.
Bob Biswas Review: अभिषेक बच्चन और चित्रागंदा सिंह स्टारर फिल्म बॉब बिस्वास रिलीज हो चुकी है. लंबे इंतजार के बाद फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म की कहानी 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' के एक किरदार पर आधारित है. आइये अब जानते हैं कि फिल्म की कहानी दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरी और कहां क्या कमी रह गई.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












