
Bigg Boss 16: Salman Khan के शो में TV की नंबर-1 बहू की एंट्री, बिग बॉस की अदालत में जीत पाएंगी?
AajTak
छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया इस साल बिग बॉस16 में रूल करने वाली हैं. निम्रत कौर अहलूवालिया की एंट्री का प्रोमो कलर्स के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है. हालांकि निम्रत का चेहरा प्रोमो में पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है. पर फैंस उनकी आवाज और हल्की सी झलक से एक्ट्रेस को पहचान गए.
बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस खुश हो जाइए, क्योंकि टीवी की नबंर वन बहू अब देश के मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो में राज करने को तैयार हैं. वैसे टीवी की नबंर वन बहुएं तो कई रही हैं हम किस बहू की बात कर रहे हैं? सस्पेंस को यहीं खत्म करते हुए बताते हैं कि आपकी प्यारी मेहर यानी निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 में नजर आने वाली हैं.
बिग बॉस 16 में दिखेंगी निम्रत कौर
छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) इस साल बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में रूल करने वाली हैं. निम्रत कौर अहलूवालिया की एंट्री का प्रोमो कलर्स के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है. हालांकि निम्रत का चेहरा प्रोमो में पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है. मगर निम्रत की हल्की सी दिखी झलक और उनकी मीठी आवाज को सुनकर फैंस ने अंदाजा लगाने में देरी नहीं की. कमेंट बॉक्स में निम्रत (Nimrit Kaur Ahluwalia) का नाम लेते ढेरों कमेंट्स आने लगे. निम्रत बिग बॉस में आ रही हैं ये बात जानकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस शो में निम्रत का गेम देखने के लिए बेसब्र हैं.
बीबी हाउस में रूल कर पाएंगी निम्रत?
प्रोमो में बिग बॉस निम्रत से सवाल पूछते हैं- सुना है आप कभी कोई बहस हारती नहीं हैं. इसके जवाब निम्रत ने फुल कॉन्फिडेंट होकर कहा- हिंदुस्तान की चहेती बहू होने के साथ-साथ मैं वकील भी हूं. इस कॉम्बिनेशन के साथ मैं कैसे हार सकती हूं बिग बॉस. वाकई में निम्रत को हराना इतना आसान नहीं होगा. अब बिग बॉस की अदालत में निम्रत जीत पाती हैं या नहीं, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे बिग बॉस से जीतना निम्रत के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार कोर्ट भी बिग बॉस की होगी, इल्जाम भी उनका और जज भी वहीं होंगे.
छोटी सरदारनी शो ने बनाया स्टार

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










