
Bigg Boss 16 में आएंगे Aamir Khan के भाई Faissal Khan, शेयर करेंगे फैमिली सीक्रेट्स?
AajTak
सोशल मीडिया पर कई दिनों से अटकलें हैं कि आमिर खान के भाई फैसल खान बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकते हैं. फैंस ये जानकर खुश हो गए थे. मगर अब लोगों का दिल तोड़ते हुए फैसल का कहना है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. फैसल ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.
सुपरस्टार आमिर खान को तो आपने सिल्वर स्क्रीन पर लाल सिंह चड्ढा में देख लिया होगा. मगर क्या आप उनके भाई फैसल खान को भी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं? गॉसिप गलियारों की मानें तो ऐसा होता दिखता है. क्योंकि फैसल खान के मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं.
क्या बिग बॉस में दिखेंगे फैसल खान?
लेकिन... किसी भी नतीजे पर पहुंचने या ज्यादा एक्साइटेड होने से पहले खुद फैसल खान का रिएक्शन तो जान लीजिए. सोशल मीडिया पर कई दिनों से अटकलें हैं कि आमिर खान के भाई बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकते हैं. फैंस ये जानकर खुश हो गए थे. मगर अब लोगों का दिल तोड़ते हुए फैसल का कहना है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. फैसल ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया है. उन्होंने ही बिग बॉस 16 के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किए जाने की खबर कंफर्म की थी.
फैसल खान को मिला टीवी शो का ऑफर
फैसल ने बताया कि उन्हें एक टीवी शो का भी ऑफर मिला है. पर उन्होंने शो कौन सा है, वो इसे करेंगे या नहीं, इस बात को रिवील नहीं किया है. बात करें बिग बॉस का ऑफर ठुकराने की तो फैसल ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं- मैंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया है. दूसरे एक टीवी शो का ऑफर भी मिला है. मैं इस बात से काफी खुश हूं कि लोग मुझे अपने प्रोजेक्ट में लेना चाहते हैं.
फैसल को फैंस की मिली सलाह

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












