
Bigg Boss 16: घर में वापस आकर उछलने लगीं अर्चना, मांगी माफी तो शिव बोले- ओवरएक्टिंग कर रही
AajTak
अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबसे चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. हालांकि अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने बड़ी खुशी जताई है.
बिग बॉस के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. घर की सबसे शैतान कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की वापसी हो गई है. अर्चना ने शिव का गला पकड़ घर के नियमों का उल्लंघन किया था. अपने इस हिंसात्मक कदम के लिए अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया था. उनके घर से बाहर होने के बाद सलमान खान ने शिव को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. अब भई जो भी हो, घर में तो अर्चना की धमाकेदार वापसी हो गई है. ऐसा होने के बाद घरवालों के चेहरे भी देखने लायक ही लग रहे हैं.
अर्चना इज बैक! अर्चना की घर में वापसी क्या हुई कि सबके चेहरों का रंग बदल गया. कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता नजर आया. तो वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत सिर्फ चुगली करता दिखाई दिया. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसे शेयर कर कैप्शन दिया गया- कोई खुश है तो कोई है उदास. क्या अर्चना के आने से बदल जाने वाला है घर का माहौल? वैसे अर्चना की वापसी पर बिग बॉस के फैंस ने भी खुशी जताई है.
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अर्चना को एक्टीविटी एरिया में बैठा देखा गया था. सलमान खान ने उन्हें रियलिटी चेक भी दिया. सलमान ने अर्चना को समझाया था कि कौन उनका अपना है और कौन उनके खिलाफ है. इसके बाद अर्चना ने माफी मांगी और सही तरीके से गेम को खेलने का भरोसा जताया. अर्चना ने घर में आकर सौंदर्या और प्रियंका को गले लगाया. वहीं गौतम और अंकित से भी अर्चना लिपटी दिखाई दीं.
शिव को कहा सॉरी
अर्चना को अपनी गलती का एहसास इस कदर है कि उन्होंने शिव से बात की. उन्हें गले लगाया और सॉरी भी कहा. अर्चना ने शिव के बाद सुम्बुल से भी माफी मांगी, उन्हें प्यार से किस किया. सुम्बुल भी अर्चना के इस रवैये को देख हैरान रह गईं और कहा- ये कौन है. ये वो अर्चना नहीं हैं. इस बीच निम्रत भी कहती दिखती हैं- अब बस इंतजार करो. साजिद खान भी अर्चना के बिहेवियर से हैरान होते हैं और बोलते हैं कि ये सिर्फ 4-5 दिन रहने वाला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











