
Bigg Boss 16: घरवालों के साथ दोस्ती-मस्ती करने आ रहे हैं शेखर सुमन, अपने साथ लाए 'बिग बुलेटिन'
AajTak
बिग बॉस 16 के साथ पहली बार मेकर्स अपने जैसा पहला सेगमेंट इंटरोड्यूस करने जा रहे हैं. टीवी के सुपरस्टार शेखर सुमन उसके होस्ट होंगे. इस सेगमेंट का नाम होगा 'बिग बुलेटिन विद शेखर सुमन'. इसमें शेखर सुमन भी मजेदार और अलग अवतार में नजर आएंगे. साथ ही कृष्णा अभिषेक भी 'बिग बज' के साथ घरवालों संग मस्ती करेंगे.
बिग बॉस 16 में रविवार शाम धमाल होने वाला है. इस बार शो के मेकर्स ने दर्शकों के लिए कुछ नया प्लान किया है. ऐसे में घरवालों के लिए नए रूल्स और वीकेंड का वार के दिन बदलने के साथ-साथ दो नए सेगमेंट्स को भी जोड़ा गया है. बिग बॉस 16 में शेखर सुमन की एंट्री को गई है. शो में शेखर अलग अंदाज में मनोरंजन करते नजर आएंगे.
बिग बॉस में होने जा रही है शेखर की एंट्री
बिग बॉस 16 के साथ पहली बार मेकर्स अपने जैसा पहला सेगमेंट इंटरोड्यूस करने जा रहे हैं. टीवी के सुपरस्टार शेखर सुमन उसके होस्ट होंगे. इस सेगमेंट का नाम होगा 'बिग बुलेटिन विद शेखर सुमन'. इसमें शेखर भी मजेदार और अलग अवतार में नजर आएंगे. शेखर सुमन अपनी चतुराई और मजाकिया अंदाज के साथ घरवालों के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही उन्हें हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड भी देंगे. इसके अलावा सुमन, घरवालों को रोस्ट करते, उनके साथ गेम खेलते और जरूरत पड़ने पर सीरियस होते भी दिखेंगे.
बिग बॉस में काम करने को लेकर शेखर सुमन ने कहा, 'बिग बॉस भारतीय टीवी का सबसे बड़ा शो है. फैंस शाम को इसके एंटेरटेनमेंट से भरे एपिसोड देखने के लिए इंतजार करते हैं. इस शो से हाथ मिलान मेरे लिए बहुत मजे की बात है. इससे मुझे पता चल रहा है कि ये शो पिछले 15 सालों से टीवी पर क्यों छाया हुआ है. इस बार शो की थीं 'गेम बदलेगा क्योंकि इस बार खुद खेलेंगे' हर तरह से सही बैठती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बिग बुलेटिन विद शेखर सुमन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. इस सेगमेंट के साथ मैं घरवालों का दोस्त, फिलॉसफर, गाइड और मेंटर बनूंगा. इस शो से दर्शकों को भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में जानने को मिलेगा. बिग बॉस का सीजन 16 बहुत सारे नए ट्विस्ट से भर है. इसमें से एक स्पेशल सेगमेंट मेरा भी है.'
कृष्णा अभिषेक भी होंगे साथ

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












