
Bigg Boss 15: राखी सावंत ने करण-उमर को मारी झाड़ू, देवोलीना बोलीं- घर को ऐसी मम्मी चाहिए थी
AajTak
'बिग बॉस 15' में एक बार फिर राखी सावंत की एंट्री हुई है. इस बार वह अपने पति रितेश संग शो में आई हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत, करण कुंद्रा और उमर रियाज को झाड़ू मारकर नींद से उठाती नजर आने वाली हैं. शो का एक मजेदार प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी सावंत एक फिर अपने असली एक्शन में वापस आती नजर आ रही हैं.
टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में एक बार फिर राखी सावंत की एंट्री हुई है. इस बार वह अपने पति रितेश संग शो में आई हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत, करण कुंद्रा और उमर रियाज को झाड़ू मारकर नींद से उठाती नजर आने वाली हैं. शो का एक मजेदार प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी सावंत एक फिर अपने असली एक्शन में वापस आती नजर आ रही हैं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












