
Bigg Boss 15: प्यार पर भारी पड़ा गेम, फिनाले वीक में पहुंचने के लिए भिड़े Karan-Tejasswi, टूटेगा रिश्ता?
AajTak
प्रोमो में करण और तेजस्वी टास्क जीतने के लिए एक दूसरे के ही दुश्मन बनते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी तेजस्वी से कहती हैं- करण मुझे कह रहा था कि तू उसे जीता रही है, मुझे नहीं जीता रही. यह सुनकर तेजस्वी भड़क जाती हैं और करण से जाकर कहती हैं- अगर मैं जीतती हूं तो तुझे उससे परेशानी है.
बिग बॉस 15 जिस रफ्तार से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, उतनी तेजी से ही घरवालों के बीच के रिश्ते भी बदल रहे हैं. घर में चल रहे टिकट-टू-फिनाले टास्क में अब जीत का जोश प्यार के रिश्ते पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स करण और तेजस्वी प्रकाश फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक दूसरे से ही भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












