
Bigg Boss: 'गालियां देता रहूंगा... चाहे शो से कर दो बाहर', Sajid Khan ने गौतम पर किया हमला, भड़के लोग बोले- अब असलियत सामने आ रही
AajTak
बीते एपिसोड में साजिद खान गौतम को गालियां देते हुए उन्हें मिडिल फिंगर भी दिखाते नजर आए. साजिद ने गौतम को धमकी दी कि वो उनसे दूर रहें, वरना वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं. साजिद गौतम को मारने के लिए भी आगे बढ़े, लेकिन घरवालों ने उन्हें रोक लिया. साजिद खान के इस बिहेवियर पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Bigg Boss 16: फिल्ममेकर साजिद खान बिग बॉस के घर में अब तक काफी शांत नजर आ रहे थे. लेकिन वीकेंड का वार में सलमान ने जब से साजिद से घर के मुद्दों में हिस्सा लेने को कहा, तभी से उनका एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. साजिद की पर्सनैलिटी एक ही दिन में पूरी तरह बदल गई है. अब तक घरवालों की गुड बुक्स में रहने वाले साजिद खान गौतम विज को गंदी गालियां देते नजर आए. उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ते दिखे. साजिद के इस बिहेवियर की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
साजिद खान ने गौतम को धमकाया, दी गालियां
दरअसल, गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया. राशन चले जाने से साजिद खान का पारा हाई हो गया और उन्होंने गौतम को गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं. साजिद खान ने शो में कई बार गौतम को मारने की भी धमकी दी, उनपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन शिव और एमसी स्टैन ने साजिद को रोक लिया.
बीते एपिसोड में साजिद खान गौतम को गालियां देते हुए उन्हें मिडिल फिंगर भी दिखाते नजर आए. साजिद ने गौतम को धमकी दी कि वो उनसे दूर रहें, वरना वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं. साजिद गौतम को मारने के लिए भी आगे बढ़े, लेकिन घरवालों ने उन्हें रोक लिया.
साजिद खान का एग्रेशन देखकर गौतम ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वो गालियां न दें, गौतम ने अपने बिहेवियर के लिए माफी भी मांगी. लेकिन साजिद उनपर और ज्यादा भड़क गए. साजिद ने गौतम से कहा कि वो उन्हें गालियां देते रहेंगे और इसके लिए उन्हें शो से बाहर निकाला भी जाएगा तो वो चले जाएंगे.
साजिद खान पर भड़के यूजर्स













