
Bhupesh Baghel on Rahul Gandhi Herald Case: 'केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रहीं', राहुल से ED की पूछताछ पर बोले भूपेश बघेल
AajTak
राहुल गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में ED की का गई. इस बीच कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ हो रही है. इसलिए वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे, तीन घंटे तक ये पूछताछ चली. उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद थे, जिनको ईडी दफ्तर से पहले ही रोक लिया गया था. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मार्च निकालने का कार्यक्रम पुलिस को दिया गया था. भाजपा की सरकार डरी हुई है, प्रदर्शन भी न कर पाए. 'विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है, 'केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रहीं हैं. देखें ये वीडियो.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










