BHU के 74 वैज्ञानिकों का नाम दुनिया के टॉप 2% में शामिल: स्टेनफोन यूनिवर्सिटी रैंकिंग
AajTak
इस साल की रैंकिंग में दो नए नाम जुड़ गए हैं. इस साल भारत में आईआईटी दिल्ली और खड़गपुर के बाद सबसे ज्यादा वैज्ञानिकों की संख्या बीएचयू की है. आईएमएस बीएचयू में जनरल मेडिसिन के प्रो. श्याम सुंदर को बीएचयू में पहली रैंक मिली है. वहीं जनरल मेडिसिन क्षेत्र में इन्हें 333वां स्थान मिला है, उनकी विश्व रैंकिंग 7 है.
Stanford World Scientist Rankings: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 74 वैज्ञानिकों को अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित दुनिया के top 2 % वैज्ञानिकों में सूचीबद्ध किया गया है. इन 74 वैज्ञानिकों में से 32 वैज्ञानिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) के हैं और 36 डॉक्टर BHU के और छह डॉक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS BHU) के हैं.
पिछले साल यह संख्या 72 थी, इस साल की रैंकिंग में दो नए नाम जुड़ गए हैं. इस साल भारत में आईआईटी दिल्ली और खड़गपुर के बाद सबसे ज्यादा वैज्ञानिकों की संख्या बीएचयू की है. आईएमएस बीएचयू में जनरल मेडिसिन के प्रो. श्याम सुंदर को बीएचयू में पहली रैंक मिली है. वहीं जनरल मेडिसिन क्षेत्र में इन्हें 333वां स्थान मिला है, उनकी विश्व रैंकिंग 7 है.
आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. जहर सरकार को इस साल भी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में जगह दी गई है. डॉ सरकार की पहले से वैश्विक रैंकिंग 62 है. इनके अलावा आईआईटी के डॉ. प्रांजल चंद्रा की वैश्विक रैंकिग 190, पर्यावरण विज्ञान के डॉ. योगेश सी. शर्मा को 169वीं रैंक और बायो टेक्नोलॉजी से डॉ. प्रत्युश शुक्ला की 91वीं रैंक है.
इस लिस्ट में पहली बार बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग से जीन साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे को भी 71वां स्थान मिला है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इमेजिंग प्रॉसेसिंग से डॉ. नेहा गुप्ता को 9099 वीं रैंक मिली है. हाइड्रोजन मैन के नाम से मशहूर बीएचयू के स्व. प्रो. ओएन श्रीवास्तव को मरणोपरांत तीसरी बार इस सूची में जगह दी गई है.
यूनिवर्सिटी की ओर से हर साल वैश्विक स्तर पर शोध के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके अलावा आईआईटी बीएचयू से प्रो. राजीव प्रकाश, डॉ. जहर सरकार, एस भट्टाचार्या, ब्रहेश्वर मिश्रा सहित दस लोगों को सूची में शामिल किया गया है
इस बार आईआईटी बीएचयू से डॉ. जहर सरकार, डॉ. प्रांजल चंद्रा, डॉ. योगेशचंद्र शर्मा, डॉ. प्रलय मैती, डॉ. एस मादास्वामी मुथु, डॉ. सुबीर दास, डॉ. रश्मि रेखा साहू, डॉ. ब्रह्मेश्वर मिश्रा, डॉ. राजीव प्रकाश, डॉ. सोमक भट्टाचार्य, डॉ. वीके श्रीवास्तव, डॉ. नेहा श्रीवास्तव का नाम शामिल है. वहीं आईएमएस बीएचयू से प्रो. श्याम सुंदर, प्रो. एसके भट्टाचार्य, प्रो. वीके शुक्ला, प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी, प्रो. जया चक्रवर्ती और प्रो. टीपी चतुर्वेदी के नाम शामिल है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.









