Bhojpuri सिनेमा की Sunny Leone हैं Prachi Singh, ग्लैमरस तस्वीरें उड़ा देंगी होश
AajTak
एक्टिंग के अलावा प्राची को कान्हा भक्ति में लीन रहना काफी पसंद है. काम से फ्री होते ही वो सुकून और शांति की तलाश में कान्हा मंदिर की ओर निकल लेती हैं. प्राची की तस्वीरें देख कर लगता नहीं कि खाली समय में वो भक्ति करती होंगी, पर ये सच है.
कहते हैं धरती पर हर एक इंसान का डुप्लीकेट जरूर होता है. इस बात में कितनी सच्चाई है, वो पता नहीं. पर हां ये जरूर पता है कि हमारे पास एक नहीं, बल्कि दो-दो सनी लियोनी हैं. फर्क बस इतना है कि एक सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री से आती है और दूसरी भोजपुरी.
मिलिये भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी कही जाने वाली प्राची सिंह से. प्राची सिंह अपनी ग्लैमरस अदाओं से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. इसलिये इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें सनी लियोनी का दर्जा दे रखा है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












