
BCCI New Rules for IPL 2025: बीसीसीआई ने IPL के लिए लागू किए सख्त नियम... क्रिकेटर्स की फैमिली, ड्रेसिंग रूम, ऑरेंज-पर्पल कैप पर बड़े बदलाव
AajTak
बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के परिवार, ट्रैवल पॉलिसी, ऑरेंन्ज कैप और पर्पल कैप को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कड़े नियम लागू किए हैं, जिनमें खिलाड़ियों की एक्सेस और उनके मूवमेंट पर फोकस किया गया है.
BCCI ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और मैच के दौरान प्लेयर और मैच ऑफिसिशल एरिया (PMOA) में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें अभ्यास सत्रों के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है, यह नियम मैच के दिनों में और भी सख्त हो जाएगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए टीम बस का उपयोग करना होगा. टीम दो ग्रुप में यात्रा कर सकती हैं. यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लागू किए गए सख्त प्रोटोकॉल को दर्शाता है. यह निर्देश हाल में में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया था.
हाल ही 18 फरवरी को जूम के माध्यम से टीम मैनेजमेंट की मीटिंग के बाद सभी भाग लेने वाली टीमों को नए लागू किए गए नियमों के बारे में जानकारी दी गई थी.
क्रिकबज के अनुसार मेल में कहा गया है- अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में केवल मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी. प्लेयर्स की फैमिली और फ्रेंड अलग वाहन में यात्रा कर सकते हैं.
वो हॉस्पेटिलिटी एरिया से टीम का अभ्यास देख सकते हैं. एक्सटेंडेट सपोर्ट स्टाफ (थ्रो डाउन विशेषज्ञ/नेट गेंदबाज) के लिए लिस्ट बीसीसीआई को मंजूरी के लिए देनी होगी. एक बार मंजूरी मिलने के बाद नॉन मैच डे के लिए एक्रिडिएशन दी जाएगी.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











