
BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम... बीसीसीआई फिर देगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित-विराट पर ये अपडेट
AajTak
श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रेयस और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है. अब फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी. फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद आएगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट!
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की भी नजरें हैं. बीसीसीआई फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, जिसके बाद वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करेगा. पिछले साल 28 फरवरी को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी, लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते इसमें देरी हुई है क्योंकि बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आंकना चाहता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था. ईशान ने नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट लगातार खेल रहे. ऐसे में उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है.
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











