
BCCI: स्टार इंडिया ने बढ़ाई बीसीसीआई की मुश्किल, हो सकता है करोड़ों रुपये का घाटा!
AajTak
बीसीसीआई का प्रायोजकों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से 130 करोड़ रुपये छूट देने की मांग की है. वहीं किट स्पॉन्सर बायजूस ने भी बैंक गारंटी को लेकर स्पेशल डिमांड किया है. इन मसलों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग हुई.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) इन दिनोंअजीब तरह की मुसीबत में फंसी हुई है. स्टार इंडिया चाहता है कि बीसीसीआई उसे मौजूदा करार में से 130 करोड़ रुपये की छूट दे. वहीं बायजूस चाहता है कि बोर्ड मौजूदा समझौते के तहत 140 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुना ले. आपको बता दें कि फिलहाल स्टार इंडिया भारत में होने वाले घरेलू मैचों के लिए बीसीसीआई का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है, वहीं बायजूस भारतीय टीम की जर्सी प्रायोजक है.
बीसीसीआई ने की इमरजेंसी मीटिंग
इन मसलों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग हुई जिसमें में दोनों विषयों पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की गई. यह एक वर्चुअल मीटिंग थी. बायजूस ने नवंबर में बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी प्रायोजन से बाहर निकलना चाहता है. बोर्ड ने हालांकि इस एजुकेशन कंपनी को मार्च 2023 तक करार जारी रखने के लिए कहा था.
क्लिक करें- T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
बायजूस ने पिछले साल जून में करीब 35 मिलियन डॉलर (लगभग तीन अरब रुपये) के साथ जर्सी प्रायोजन समझौते को वर्ल्ड कप 2023 तक बढ़ा दिया था. इसमें बीसीसीआई को 140 करोड़ रुपये बैंक गारंटी के माध्यम से भुगतान किए जाने हैं, जबकि शेष 160 करोड़ रुपये किश्तों के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे.
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'इस बैठक में केवल बायजूस और स्टार इंडिया के मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इसमें भी एक घंटे से अधिक का समय लगा. यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें लाखों डॉलर का मामला था. इसलिए इसमें समय लगना स्वाभाविक था.' स्टार इंडिया ने 2018-2023 की अवधि के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के टीवी राइट्स के लिए 6138.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. करार की अवधि के कुछ मैचों को कोविड-19 महामारी के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












