
BB15 Written Update, 11 November: बिग बॉस ने Afsana Khan को शो से निकाला, VIP जोन में विशाल कोटियन की एंट्री
AajTak
अफसाना खान ने खुद को चाकू उठाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें शो से निष्कासित किया गया है. वहीं विशाल कोटियन ने स्मार्टली खेला और वीआईपी जोन में एंट्री पाने में कामयाब रहे. जानते हैं बीते एपिसोड में क्या कुछ रहा खास.
बिग बॉस 15 में पंजाबी सिंगर अफसाना खान के हाई वोल्टेज ड्रामे ने सभी के होश उड़ाए हुए हैं. अफसाना खान ने खुद को चाकू उठाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें शो से निष्कासित किया गया है. वहीं विशाल कोटियन ने स्मार्टली खेला और वीआईपी जोन में एंट्री पाने में कामयाब रहे. जानते हैं बीते एपिसोड में क्या कुछ रहा खास. अफसाना ने उठाया चाकू, हुईं शो से बाहर
अफसाना खान का नॉनस्टॉप ड्रामा पूरे एपिसोड में चलता रहा.अफसाना ने शमिता-राजीव से लड़ाई के बाद गुस्से में चाकू उठाया. घरवालों ने वो चाकू छुड़ाया. इसके बाद बिग बॉस ने अफसाना को कंफेशन रूम में बुलाकर घर से निष्कासित करने का फैसला सुनाया. पर अफसाना शो ना छोड़ने की जिद पर अड़ गईं. अफसाना इस बात पर अडिग रहीं कि वो शमिता या राजीव को भी अपने साथ शो से लेकर जाएंगी.













