
BB15 Weekend Ka Vaar: शमिता को 'कीड़ा' कहने पर देवोलीना पर भड़के सलमान, बोले- नोटिस होने के लिए ये सब कर रहीं
AajTak
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि संडे का वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान देवोलीना और शमिता के बीच बहस बाजी हो जाती है. टास्क में कंटेस्टेंट्स से उन घरवालों के लिए स्लोगन पढ़ने को कहा गया, जो उन्हें पसंद नहीं हैं.
बिग बॉस 15 में 3 एक्स कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई, देवोलीना और राखी सावंत ने धमाकेदार एंट्री ली है. लेकिन शो में एंट्री करने से पहले ही देवोलीना शमिता शेट्टी को टारगेट करती हुई नजर आ रही हैं और शो में आने के बाद भी देवोलीना शमिता पर भड़कने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में शमिता के लिए देवोलीना की बदतमीजी सलमान खान से बर्दाश्त नहीं होगी और वो उन्हें फटकारते हुए दिखेंगे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












