
BB15: Tejasswi Prakash से करते हैं प्यार, पर शादी किसी और से करेंगे Karan Kundrra!
AajTak
बीते एपिसोड में तेजस्वी को कहते सुना गया कि करण कुंद्रा मार्च में किसी और से शादी करने वाले हैं. अरे चौंकिए नहीं. करण और तेजस्वी के बीच मजाक में ये बातें चल रही थीं. तेजस्वी करण कुंद्रा को चिढ़ा रही थीं ये कहकर. टास्क के दौरान मस्ती करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने करण से पूछा क्या वो उन्हें अपनी मार्च में होने वाली शादी में बुलाएंगे?
बिग बॉस 15 के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता इन दिनों काफी उतार चढ़ाव से गुजर रहा है. टास्क के दौरान उनका चाहे मनमुटाव दिखता हो लेकिन दिन के अंत में वे सुलह कर लेते हैं. करण और तेजस्वी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर भी हो गई हैं. फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि करण-तेजस्वी एक दूजे से नहीं बल्कि किसी और से शादी करेंगे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












