
BB15: Miesha Iyer के बाद घर से बाहर हुए Ieshaan Sehgaal, सलमान ने कही ये बात
AajTak
ईशान सहगल का मुकाबला कई फेमस चेहरों से था, जिसके बीच वह नजर आने में नाकामयाब रहे. माइशा अय्यर के साथ अपनी लव स्टोरी के शुरू होने के बाद ही ईशान सहगल को लाइमलाइट में आने का मौका मिला था. हालांकि सोशल मीडिया के सेक्शन ने दोनों के बॉन्ड को नकली भी बताया था.
बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में घर में रविवार को धमाका देखने मिला. शनिवार को लेडी लव माइशा अय्यर के शो से बाहर होने के बाद ईशान सहगल भी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. ईशान और माइशा का यूं जाना सभी घरवालों के लिए शॉकिंग था.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












