
BB OTT: नेहा भसीन-मूस जट्टाना के बीच जुबानी जंग, सिंगर ने कहा 'सड़क छाप'
AajTak
मूस का सवाल पूछने का टोन नेहा को पसंद नहीं आता और वो उसपर भड़क जाती हैं. मूस घर के अंदर आती हैं और कहती हैं कि नेहा ने ढेर सारे बर्तन धोए लेकिन वे साफ नहीं है. इसलिए मूस बर्तनों को वापस धोने लग जाती है.
बिग बॉस ओटीटी में हर दिन कुछ ना कुछ नया मसाला देखने को मिल रहा है. पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स के भेद खुलते नजर आ रहे हैं. जहां शो में अब तक नेहा भसीन और मूस जट्टाना के बीच बैलेन्स बना हुआ था, वही अब ये बैलेन्स बिगड़ता नजर आया.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












