
BB OTT: दिव्या अग्रवाल की वजह से दरार, शमिता बोलीं- राकेश को अब मुझमें इंटरेस्ट नहीं
AajTak
शमिता शेट्टी का मानना है कि राकेश के मन में दिव्या अग्रवाल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. बीबी ओटीटी के एपिसोड में शमिता शेट्टी को नेहा भसीन संग अपना गम बांटते हुए देखा गया. जहां शमिता कहती हैं कि अगर राकेश मेरा कनेक्शन नहीं होता तो वो मेरे पास नहीं दिव्या के पास ही जाता.
बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का कनेक्शन पहले सबसे स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहा था. अब वो कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. उन दोनों के बीच आजकल लड़ाईयां ज्यादा होती नजर आ रही है. राकेश और शमिता के बीच लड़ाई की ज्यादातर वजह दिव्या अग्रवाल ही रही हैं. शमिता को पसंद नहीं है राकेश दिव्या से बात करें. लेकिन राकेश दिव्या को भी अपना दोस्त मानते हैं इसलिए वो उनसे बात करते हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












