
BB 15: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया का है शमिता शेट्टी से पुराना नाता, गहरी है बॉन्डिंग
AajTak
राजीव बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. ऐसे में उनका शो में आना प्री-प्लान्ड गेम कहें या शमिता को सपोर्ट दोनों ही सही है. राजीव शो में क्यों और कैसे आए, इसपर खुद उन्होंने बिग बॉस में एंट्री से पहले बात की थी.
बिग बॉस 15 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया दाखिल हो चुके हैं. वीकेंड का वार में राजीव की एंट्री पर शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, सोनू निगम, करण टैकर जैसी नामचीन हस्तियों ने एक्साइटमेंट जाहिर की है. अब इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि राजीव का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पुराना नाता है.
दिलचस्प बात तो ये है कि राजीव बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. ऐसे में उनका शो में आना प्री-प्लान्ड गेम कहें या शमिता को सपोर्ट दोनों ही सही है. राजीव शो में क्यों और कैसे आए, इसपर खुद उन्होंने बिग बॉस में एंट्री से पहले बात की थी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












