
BARD, ChatGPT या Bing? AI की दुनिया का कौन होगा बादशाह, हमने किया कंपेयर
AajTak
Google Bard Vs ChatGPT vs Microsoft Bing AI: AI चैटबॉट्स इन दिनों चर्चा में हैं. इसके साथ ही गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है. जंग सर्च इंजन प्लेटफॉर्म पर बदलाव और चैटबॉट के बाजार में टॉप पर रहने की है. गूगल ने अपना चैटबॉट BARD लॉन्च कर दिया है, जिसका सीधा मुकाबला ChatGPT और Bing से होगा.
Google ने आखिरकार अपना AI बेस्ड चैटबॉट BARD लॉन्च कर दिया है. जल्द ही कंपनी इसका सपोर्ट अपने दूसरे ऐप्स और टूल्स में भी ऐड करेगी. BARD का बहुत से लोगों को इंतजार था. इसकी वजह ChatGPT और उस पर बेस्ड नया Bing हैं. दरअसल, लोग देखना चाहते थे कि Microsoft और Open AI के प्रोडक्ट की टक्कर में Google क्या लॉन्च करता है.
हमने इन सभी प्लेटफॉर्म्स को यूज करके देखा है. भले ही ये तीनों AI बेस्ड चैटबॉट हैं, लेकिन इनका एक्सपीरियंस एक दूसरे से काफी अलग है. इस आर्टिकल में हम इन AI चैटबॉट्स के यूजर एक्सपीरियंस पर ही चर्चा करेंगे.
गूगल ने जब इस चैटबॉट को लॉन्च किया, तो लोगों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ा. लॉन्च के कुछ ही वक्त बाद BARD का एक्सेस ज्यादातर यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया. कंपनी ने इसे 180 देशों में और तीन भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. हमें भी इसका एक्सेस लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों में मिल गया.
लुक के हिसाब से ये ChatGPT की याद दिलाता है, लेकिन ये ज्यादा रिफाइंड वर्जन लगता है. खौर यूजर इंटरफेस तो चॉइस का मामला है. फिर भी Google BARD का लुक क्लीन और क्लासिक लगता है. इस पर आपको लाइट और डार्क थीम का ऑप्शन भी मिलता है. अब बात करते हैं इसका यूजिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा.
शुरुआत में लगा था कि Google इसमें कुछ नया करेगा और एक बेहतर चैटबॉट एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, लेकिन ऐसा है नहीं. ये चैटबॉट बहुत सी गलतियां करता है और गूगल ने भी इसे लेकर यूजर्स को सावधान किया है. इस पर आपको ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट नहीं मिलता है. इसकी मदद से लिखे गए आर्टिकल या फिर नोट्स को आपको दोबारा पढ़ना होगा.
क्योंकि इसमें कई तरह की गलतियां हो सकती हैं. हिंदी में सवाल करने पर ये कोई जवाब नहीं देगा. इसके अलावा इस पर आपको ईमेज का सपोर्ट नहीं मिलता है. इस पर वॉयस सर्च का ऑप्शन जरूर मिलता है. कुल मिलाकर गूगल को इस प्लेटफॉर्म को बेहतर करने की जरूरत है.













