
Bappi Lahiri Death: बेटी की बाहों में ली बप्पी दा ने अंतिम सांस, रीमा लाहिड़ी का रो-रोकर बुरा हाल
AajTak
सोशल मीडिया पर बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की एक फोटो सामने आई है. वह पिता के शव के पास फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. रीमा का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है.
'किंग ऑफ डिस्को पॉप' बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारत में यह 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को म्यूजिक के लिए खूब जाने जाते थे. मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. वह obstructive sleep apnea जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












