
Babar Azam and Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम में बड़ी सर्जरी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को किया बाहर, टी20 में इसको मिली कमान
AajTak
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
Pakistan T20I Squad Vs New Zealand: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सर्जरी शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर यह मेजबान पाकिस्तान टीम 5 दिन के अंदर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही है. टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने संभाली थी. अब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.
टी20 सीरीज से रिजवान और बाबर को किया बाहर
इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. मगर इसमें बड़ी खबर यह है कि टी20 टीम से रिजवान और बाबर आजम को बाहर कर दिया है.
रिजवान की जगह टी20 सीरीज में सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि शादाब खान उपकप्तान बने हैं. हालांकि वनडे सीरीज में रिजवान ही कप्तानी संभालेंगे. इस सीरीज में बाबर आजम भी खेलते नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड दौरे पर सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका आगाज 16 मार्च को होगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











