
Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: आज केएल राहुल की दुल्हन बनेंगी अथिया शेट्टी, शाम 4 बजे होंगे फेरे! देखें संगीत की पहली झलक
AajTak
रविवार को अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में कपल ने नो फोन पॉलिसी रखी है. किसी भी गेस्ट को फोन ले जाने की परमीशन नहीं है. लेकिन फिर भी वेडिंग वेन्यू से कपल के संगीत सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: मंडप सज चुका है. शादी की तैयारियां हो चुकी हैं. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 23 जनवरी यानी आज सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. शादी से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन हुआ, जिसकी पहली झलक सामने आई है.
संगीत सेरेमनी में हुआ धमाल
रविवार को अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में कपल ने नो फोन पॉलिसी रखी है. किसी भी गेस्ट को फोन ले जाने की परमीशन नहीं है. लेकिन फिर भी वेडिंग वेन्यू से कपल के संगीत सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला लाइटों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है. अथिया और केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों की चहल-पहल साफ देखी जा सकती है. सभी लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में तैयार हैं.
वीडियो कपल के संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है. वीडियो में मेहमान डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सभा लोग जश्न में डूबे देखे जा सकते हैं. अथिया और केएल राहुल की शादी भले ही इंटीमेट तरीके से हो रही है, लेकिन उनकी शादी की रौनक और धमाल देखने लायक है.
अर्जुन कपूर भी हुए शामिल

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












