
Astro tips to fulfill desire of children: संतान प्राप्ति के लिए करें क्या उपाय, जानिए
AajTak
Astro tips to fulfill desire of children: हर किसी के कई सारे सपने होते हैं, कई इच्छाएं होती हैं. इनमें से एक है संतान प्राप्ति की आकांक्षा. लेकिन कई लोगों का भाग्य साथ नहीं देता या ज्योतिषीय कारणों से इसमें रुकावट आ जाती है. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे संतान प्राप्ति के लिए क्या उपाय करें. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, देसी गाय की सेवा करें, प्रतिदिन गाय को हरा चारा, गुड़ खिलाएं, पानी पिलाएं. भगवान कृष्ण और राधा जी की पूजा करें आरती करें , माखन मिश्री का भोग लगाएं. ऐसा करने पर आपको लाभ प्राप्त होगा.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












