
Ashes 2021: पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड को झटका, ICC ने काटी 100% मैच फीस
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को मात दे दी है. इंग्लैंड को हार के बाद एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने 100 फीसदी मैच फीस काट ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में उसके पांच प्वाइंट भी काटे गए हैं. इसी के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में इंग्लैंड नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के अब सिर्फ 9 प्वाइंट हैं और उससे नीचे अब सिर्फ बांग्लादेश ही है. इंग्लैंड पर ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह तय समय से पांच ओवर शॉर्ट थी, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, हर एक ओवर पर एक प्वाइंट काटा जाता है. इंग्लैंड टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पर भी 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने ट्रैविस हेड को मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के लिए कहा गया. England docked World Test Championship points after first #Ashes Test.#WTC23 | More details 👇https://t.co/I2tWyt1MeD

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












