
Aryan Khan के सपोर्ट में आए Hrithik Roshan, Kangana Ranaut ने तुरंत किया पलटवार
AajTak
आर्यन खान को लेकर बॉलीवुड में घमासान सा छिड़ गया है. ऋतिक रोशन ने आर्यन के सपोर्ट में ओपन लेटर लिखा तो कंगना ने तुरंत उसपर पलटवार कर दिया. कंगना कह रही हैं कि आर्यन को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. ऋतिक रोशन ने गुरुवार को आर्यन का सपोर्ट करते हुए लिखा याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर के हीरो को तपाकर निकालेंगी. ऋतिक रोशन के इस लेटर के कुछ मिनटों बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस विवाद पर अपनी राय दे दी. कंगना नेलिखा मुझे विश्वास है कि आर्यन को इससे सबक मिलेगा और उन्हें अपने किए कामों के नतीजों का एहसास भी कराएग. देखें वीडियो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












