
Aryan Khan के जेल से बेल तक, देखें पिता Shah Rukh Khan की संघर्ष कथा
AajTak
बहुत कम लोगों को पता है कि आर्यन के जेल जाने से लेकर बेल पर रिहा होने तक शाहरुख खान ने क्या- क्या झेला, दो बार जब बेल रिजेक्ट हुई तो शाहरुख खान कैसे अंदर तक टूट गए थे. 2 अक्टूबर की रात शाहरुख खान को आर्यन के पकड़े जाने की खबर मिली,अगले ही दिन यानी 3 अक्टूबर को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया,इसी दिन शाहरुख और गौरी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. किस्मत मानों इम्तिहान ले रही थी, दो बार बेटे की जमानत खारिज हो गई लेकिन आखिरकार वो खबर आई जिसका इंतजार परिवार को बेसब्री से था. आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी के मुताबिक जब शाहरुख को बेटे की बेल के बारे में बताया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे, कई दिनों बाद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी,वरना बेटे के कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद से वो बहुत उदास थे, ढंग से खाना भी नहीं खा रहे थे. लेकिन जब बेटे को बेल मिली तो खुशी के मारे रोने लगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












