
Apple यूजर्स फटाफट कर लें ये काम, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
AajTak
CERT-In भारत सरकार की एक एजेंसी है. इसने एक बार फिर से चेतावनी दी है. इस बार चेतावनी Apple यूजर्स को गई है. अगर आप भी iPhone, iPad जैसे डिवाइस यूज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. इन डिवाइस में खामी पाई गई है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
iOS, iPadOS, macOS और ChromeOS यूजर्स के लिए चेतावानी जारी की गई है. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावानी जारी की है. इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस में खामी पाई गई है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी iPhone, Macbook, iPad जैसे डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. हालांकि, इन डिवाइस के लिए कंपनी ने अपडेट जारी कर दिया है जिससे इन खामियों को फिक्स कर दिया गया है.
इस वजह से अगर आप अभी तक पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं तो आपको उसे तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट कर लेने की जरूरत है.
अगर आपका कोई भी iOS या iPadOS v15.6 से कम पर काम कर रहा है तो CERT-In की चेतावनी के अनुसार, उसे तुरंत अपडेट कर लें. नए अपडेट के साथ ऐपल ने इन खामियों को दूर कर दिया है. इन खामियों की वजह से आपके डिवाइस से कई जानकारियां चोरी की जा सकती है.
इस तरह की खामी macOS Catalina, Big Sur और Monterey में भी पाई गई. इसके लिए यूजर्स को सलाह दी गई कि वो अपने सिस्टम को Catalina सिक्योरिटी अपडेट 2022-005 पर अपडेट कर लें. जबकि Big Sur और Monterey यूजर्स v11.6.8 और v12.5 पर अपडेट कर सकते हैं.
इन खामियों की वजह से ChromeOS यूजर्स भी प्रभावित हुए हैं. वैसे यूजर्स जिनका लैपटॉप Google के ChromeOS पर काम कर रहा है वो भी रिस्क पर है. यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है. रिमोट अटैकर्स आसानी से इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









