
Apple की बड़ी कार्रवाई, App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स
AajTak
Apple Removes AI Apps: ऐपल ने कई AI ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें App Store से रिमूव कर दिया है. ये ऐप्स AI की मदद से किसी की न्यूड फोटोज क्रिएट करने की सुविधा दे रहे थे. पहले भी इस तरह के ऐप्स को लेकर शिकायतें आ चुकी हैं. इससे पहले Instagram पर ऐसे ऐप्स का ऐड चल रहा था, जिसकी शिकायत के बाद Meta ने इन्हें रिमूव किया था.
Apple ने App Store से कई ऐप्स को रिमूव किया है. ये ऐप्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिस वजह से कंपनी ने इन्हें रिमूव किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स AI इमेज जनरेशन फीचर के साथ आते थे, जिसकी मदद से कोई यूजर किसी शख्स की न्यूड फोटोज क्रिएट कर सकता था.
जरनेटिव AI एक बहुत ही पावरफुल टूल है, जो सही हाथों में किसी वरदान की तरह है, तो गलत हाथों में श्राप जैसा है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डीपफेक और रिवेंज पॉर्न में भी हो रहा है. ऐपल को इन ऐप्स पर कार्रवाई ना करने की वजह से आलोचना भी सामना करना पड़ा था.
साल 2022 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इन ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई थी. 404 Media ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल को ऐप स्टोर पर बहुत से AI इमेज जनरेशन ऐप्स की मौजूदगी की जानकारी थी. खासकर इन ऐप्स की मार्केटिंग न्यूड इमेज बनाने को लेकर की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: Apple Let Loose इवेंट का ऐलान, जानिए डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्निंग मिलने के बाद भी ऐपल और गूगल ने इन ऐप्स को सिर्फ विज्ञापन बंद करने के लिए कहा था. Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स पर फेस स्वैप करने का फीचर मिलता था. यानी किसी दूसरी की बॉडी पर दूसरे का फेस लगाया जा सकता था.
कुछ ऐप्स की मार्केटिंग 'Undress' ऐप के तौर पर की गई थी. ऐपल ने अपने प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को रिमूव किया है. वहीं गूगल ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है. ऐपल इस कदम के जरिए AI के इस्तेमाल को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










