
Anker ने भारत में लॉन्च किया 65W का चार्जर, एक साथ चार्ज कर पाएंगे चार डिवाइस, जानें कीमत
AajTak
Anker ने अपना नया Powerport Atom III Slim चार्जर चार पोर्ट्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. ये 65W का चार्जर लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स समेत चार डिवाइस तक को एक साथ चार्ज कर सकता है. इसमें एक USB Type-C पोर्ट दिया है.
Anker ने अपना नया Powerport Atom III Slim चार्जर चार पोर्ट्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. ये 65W का चार्जर लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स समेत चार डिवाइस तक को एक साथ चार्ज कर सकता है. इसमें एक USB Type-C पोर्ट दिया है.
कनेक्टिविटी के लिए एक USB Type-C पोर्ट के अलावा तीन USB Type-A पोर्ट्स दिए गए हैं. इसकी एफिशियंसी बढ़ाने, साइज कम करने के लिए गैलियम नाइट्राइड (GaN)दिया गया है. इसमें मल्टी प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है.
Anker Powerport Atom III Slim चार्जर की भारत में कीमत और उपलब्धता
More Related News













