
Amitabh Bachchan ने Salman Khan को दी शादी की सलाह, बोले- ब्याह कर लीजिये
AajTak
वीडियो में मनीष पॉल ने टूर कई यादपल शेयर किये हैं. BTS वीडियो में शो के होस्ट मनीष पॉल स्टेज पर अमिताभ बच्चन को बुलाते हैं. बिग बी का नाम सुनते ही सबकी एक्साइटेमेंट बढ़ जाती है. बिग बी के मुंह से शादी की बात सुन कर सलमान खान शर्म से लाल-लाल हो जाते हैं.
सलमान खान की शादी देश की जनता के लिये बड़ा मुद्दा बनी हुई है. घर, गाड़ी, पैसा और शोहरत मिलने के बाद भी सलमान खान कुंवारे बने हुए है. अब तक कई लोग उनसे ये सवाल पूछ चुके हैं, जिसका सीधा जवाब आज तक नहीं मिला. अब दंबग खान किसी की सुने न सुने, लेकिन अमिताभ बच्चन की सलाह जरूर सुनेंगे. फैंस की दिली ख्वाहिश पूरी करते हुए बिग बी ने सलमान खान के सामने शादी की बात रख ही दी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












