
Amitabh Bachchan के सवाल पर Tiger Shroff ने लिया रेखा का नाम, जवाब सुन करण जौहर शॉक्ड
AajTak
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन कॉफी विद करण के नए गेस्ट हैं. चैट शो पर एक क्विज सेगमेंट हुआ जहां करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन से उस एक्टर का नाम बताने को कहा जिसने अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का रोल निभाया. टाइगर श्रॉफ ने इसका ऐसा जवाब दिया कि करण जौहर शॉक्ड हो गए.
हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ और ब्यूटीफुल कृति सेनन चैट शो कॉफी विद करण के नए गेस्ट हैं. शो के प्रोमोज को काफी पंसद किया जा रहा है. टाइगर और कृति की हिट ऑनस्क्रीन पेयरिंग तो आपने खूब देखी होगी. अब करण जौहर के शो में उनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री और बॉन्डिंग आपको देखने को मिलेगी.
टाइगर का जवाब सुन चौंके करण जौहर
करण जौहर के कॉफी काउच पर टाइगर और कृति ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं. कॉफी विद करण में एक क्विज सेगमेंट हुआ जहां करण ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन से उस एक्टर का नाम बताने को कहा जिसने अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का रोल निभाया. कृति ने कहा कि वो श्योर नहीं हैं उस एक्टर के बारे में. वहीं टाइगर ने बजर प्रेस किया और रेखा का नाम लिया. टाइगर का जवाब सुन करण जौहर शॉक्ड हो गए.
करण ने बताया सही जवाब
करण जौहर ने सरप्राइज्ड होते हुए टाइगर से कहा- क्या? करण जौहर का ये रिएक्शन जानने के बाद टाइगर अपने जवाब से पीछे हटे, पर करण जौहर की तो हंसी ही नहीं रुक रही थी. फिर करण ने बताया कि इसका जवाब रेखा नहीं है. उन्होंने कभी अमिताभ की मां का रोल प्ले नहीं किया था. वो एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं. उन्होंने अमिताभ की मां और प्रेमी दोनों का रोल निभाया था. जैसा कि राखी और शर्मिला टैगोर ने भी किया. फिर टाइगर ने बताया कि वो इस बारे में सोच रहे थे.
वहीदा रहमान ने फिल्म कभी कभी में बिग बी की लवर का रोल किया था. वे नमक हलाल और त्रिशूल में अमिताभ बच्चन की मां बनी थीं. रेखा ने फिल्म कभी कभी, एक रिश्ता, त्रिशूल, काला पत्थर, बरसात की एक रात, कसमें वादे में बिग बी की प्रेमिका का रोल निभाया था. फिर रेखा, शक्ति, लावारिस में उनकी ऑनस्क्रीन मां बनी थीं. वहीं शर्मिला टैगो मूवी बेशरम, एकलव्य, फरार, विरुद्ध, देश प्रेमी में अमिताभ की लेडीलव बनी थीं और देश प्रेमी में बिग बी की मां के रोल में भी दिखी थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











