
Amit Shah on Congress Protest: 'आज ही के दिन विरोध क्यों?' शाह ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर खड़े किए सवाल
AajTak
महंगाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने करारा पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि ED की पूछताछ भी नहीं थी फिर कांग्रेस ने प्रदर्शन क्यों किया. आज राम मंदिर की नींव पड़ी थी. कांग्रेस ने छिपे तौर पर इसका विरोध किया. अमित शाह ने काले कपड़ों में प्रदर्शन करने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस दिन राम मंदिर का शिलापूजन हुआ, उसी दिन को विरोध प्रदर्शन के लिए क्यों चुना. कांग्रेस इस तरह से तुष्टिकरण की अपनी नीति को आगे बढ़ाया है. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल उठाए. देखें

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.










