
Ambani-Tata के बाद बिड़ला ग्रुप में नई पीढ़ी की एंट्री, अनन्या-आर्यमान को बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाले ग्रुप के फैशन एंड रिटेल बिजनेस Aditya Birla Fashion and Retail Ltd में बेटी अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) और बेटे आर्यमान विक्रम बिरला (Aryaman Birla) को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को जिम्मेदारियां सौंप दी है, तो वहीं टाटा समूह (Tata Group) में नोएल टाटा के तीनों बच्चे लिया, माया और नेविल टाटा को Tata Medical Center Board में शामिल किया जा चुका है. इन दोनों ही बड़े कारोबारी घरों में उत्तराधिकारियों का चयन नहीं किया गया है, बल्कि अब कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) के नेतृत्व वाले बिड़ला ग्रुप (Birla Group) में भी नई पीढ़ी की एंट्री हो चुकी है.
कुमार मंगलम सौंप रहे विरासत Birla Group के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने अपने उत्तराधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने का सिलसिला शुरू कर दिया है. पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के साल 1995 में निधन के बाद केएम बिड़ला ने महज 28 साल की उम्र में कारोबार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी. ग्रुप का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद उन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर बिजनेस को आसामान की बुलंदियों पर पहुंचाया. अब वे अपने बच्चों को बिजनेस का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं.
फैशन एंड रिटेल बिजनेस में जिम्मेदारी पीटीआई के मुताबिक, विरासत सौंपने के क्रम में सोमवार 30 जनवरी 2023 को कुमार मंगलम बिड़ला की ओर से बड़ी घोषणा की गई. ग्रुप के फैशन एंड रिटेल बिजनेस Aditya Birla Fashion and Retail Ltd में बेटी अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) और बेटे आर्यमान विक्रम बिरला (Aryaman Birla) को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दोनों भाई-बहन नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे.
देश-विदेश में फैला है कारोबार Birla Group का कारोबार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में फैला हुआ है. बीते 28 सालों से ग्रुप की कमान संभालते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने एक के बाद एक करीब 40 कंपनियों का अधिग्रहण करते हुए कारोबार का विस्तार किया है. अब उनके बेटे बिजनेस में सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस आगे बढ़ाने में योगदान देंगे. Forbe's Billionaires Index के मुताबिक, केएम बिड़ला की कुल संपत्ति 14.9 अरब डॉलर है.
अनन्या-आर्यमान के बारे में जानें बात करें कुमार मंगलम बिड़ला की 28 वर्षीय बेटी अनन्याश्री बिड़ला की, तो वे बिजनेस की समझ रखने के साथ ही एक गायिका के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी शुरू की और उसे अभी भी संभाल रही हैं. इस कंपनी का नाम 'स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड' है. ये ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को छोटे-छोटे कर्ज देने का काम करती है.
क्रिकेट में अपना हांथ आजमा चुके 25 वर्षीय आर्यमान बिड़ला मध्य प्रदेश की 2017-18 रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन क्रिकेट में दिलचस्पी के बावजूद वे बिजनेस में अच्छा-खासा अनुभव रखते हैं और कंपनी बोर्ड में शामिल होकर पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










