
Akshay Kumar-Priyanka Chopra का अनदेखा गाना 17 साल बाद हुआ रिलीज, खूबसूरत है दोनों की केमिस्ट्री
AajTak
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन 2005 के बाद ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आई. अब फैन्स के लिए इस जोड़ी को स्क्रीन पर एक बार फिर से साथ देखने का मौका आया है. प्रियंका के साथ 'बरसात' के लिए अक्षय ने एक गाना शूट किया था, जो अब रिलीज हुआ है.
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन 'वक्त' के बाद दोनों स्टार्स ने फिर कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की. इस जोड़ी को फिर साथ देखने का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अब एक खुशखबरी है.अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का एक गाना आया है.
इस गाने की खासियत ये है कि 2005 में शूट हुआ ये गाना 17 साल बाद रिलीज किया गया है. गाने का नाम है 'वो पहली बरसात'. प्रियंका और अक्षय ने फिल्म 'बरसात' के लिए ये गाना शूट किया था, लेकिन बाद में अक्षय ने ये फिल्म छोड़ दी. इसके बाद डायरेक्टर सुनील दर्शन ने प्रियंका के साथ बॉबी देओल को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाई थी.
कुमार सानू ने गाया था गाना बॉलीवुड फैन्स को 'बरसात' फिल्म का टाइटल ट्रैक जरूर याद होगा, जिसके लिरिक्स 'बरसात के दिन आए' से शुरू होते हैं. बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माए गए इस गाने को मेलोडी के उस्ताद माने जाने वाले कुमार सानू ने गाया था. इसी गाने में ऑरिजिनल जोड़ी प्रियंका और अक्षय की थी. अक्षय के फिल्म छोड़ने के बाद फिल्म में बॉबी देओल आए थे.
गाने के दोनों वीडियो देखने पर आपको पता चलेगा कि, दोनों बार गाना बिल्कुल सेम लोकेशन और सेटिंग में शूट हुआ है. हालांकि जिस वीडियो में अक्षय हैं, उसमें प्रियंका ऑफ वाइट कलर की स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती और चूड़ीदार पहने हुए हैं. जबकि बॉबी देओल के साथ वाले वीडियो में प्रियंका का आउटफिट नियॉन ग्रीन है. यहां देखिए 'वो पहली बरसात' गाना:
अक्षय ने इस वजह से छोड़ी थी फिल्म हाल ही में बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड से बात करते हुए डायरेक्टर सुनील दर्शन ने इस गाने और फिल्म के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि अक्षय और प्रियंका फिल्म के लिए शूट शुरू कर चुके थे और दोनों ने साथ में टाइटल ट्रैक भी शूट कर लिया था. लेकिन अक्षय को इस बीच अपनी कोई 'पारिवारिक समस्या' सुलझानी थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











