
Akshay Kumar पर बने मजेदार मीम्स, रनर Pradeep Mehra से हुई तुलना, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
AajTak
अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई बायोपिक्स और इंस्पीरेशनल फिल्में बनाई हैं. अक्षय कुमार का करियर भी काफी लंबा रहा है. आज भी वह इंडस्ट्री में बेहद एक्टिव हैं. हर बार अपनी फिल्म से धमाकेदार एंट्री कर दर्शकों के बीच छा जाता हैं. अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट', 'पैडमैन' और 'मिशन मंगल' बायोपिक फिल्म हैं और ये तीनों हिट हुई हैं.
सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई नया वीडियो वायरल या ट्रेंड होता है, वैसे ही उसपर मीम्स बनने लगते हैं. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से लेकर 126 साल के स्वामी शिवानंद, 19 साल के मिडनाइट रनर प्रदीप मेहरा पर जमकर मीम्स बने हैं. कई बार इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार को भी घसीटा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने इन मीम्स पर रिएक्ट किया.
अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई बायोपिक्स और इंस्पीरेशनल फिल्में बनाई हैं. अक्षय कुमार का करियर भी काफी लंबा रहा है. आज भी वह इंडस्ट्री में बेहद एक्टिव हैं. हर बार अपनी फिल्म से धमाकेदार एंट्री कर दर्शकों के बीच छा जाता हैं. अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट', 'पैडमैन' और 'मिशन मंगल' बायोपिक फिल्म हैं और ये तीनों हिट हुई हैं. जितनी तेज रफ्तार से यह फिल्में कर रहे हैं, उतनी तेजी से इनपर मीम्स भी बन रहे हैं. कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार को दिल्ली के चांदनी चौक में नंगे पैर भागते हुए स्पॉट किया गया था. सुबह का समय था और अक्षय कुमार शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान की फोटो पर खूब मीम्स बने. इसके बाद 19 साल के प्रदीप मेहरा का रनिंग वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने अक्षय कुमार की फोटो को प्रदीप मेहरा से कंपेयर करना शुरू कर दिया. जमकर मीम्स बनें. कई लोगों का कहना था कि अक्षय कुमार, प्रदीप मेहरा पर बायोपिक बना रहे हैं. इसके लिए वह अभी से ही तैयारी करने लगे हैं.
The Kashmir Files की आंधी में उड़ी Bachchhan Paandey, Akshay kumar बोले- मेरी फिल्म को डुबा दिया
अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट इस मीम पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "अगर कोई मीम फनी या मजेदार होता है तो मैं हंसता हूं. और नहीं तो क्या, नॉर्मल है. जोक अच्छा होता है तो आप भी हंसते हो न. और किसे एक अच्छे जोक पर हंसना पसंद नहीं." अक्षय कुमार ने कहा कि मैं इन मीम्स को एक ऑनर की तरह लेता हूं. क्योंकि मुझे लगता है कि यह ऑडियन्स से कनेक्ट कर सकता है. अगर मैं इन मीम्स का सेंटर बन रहा हूं तो मेरे लिए यह खुशी की बात है, क्योंकि इतने सालों में मैंने खुद के लिए दर्शकों के बीच जगह बनाई है. अलग-अलग रोल्स में मैं फिट बैठ रहा हूं. मेरी ऑडियन्स के लिए यह एक मेमोरी की तरह है. जिस मीम में प्रदीप को फीचर किया जा रहा है, मैंने वह देखा है. मेरी वह फोटो मेरी आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' से एक स्टिल फोटो है.
पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं
अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज 'बच्चन पांडे' है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ढेर हो चुकी है. कुछ खास कमाई नहीं की है. एक हफ्ते में यह केवल 46 करोड़ ही कमा पाई है. एक्टर ने माना है कि यह 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के कारण है, जोकि एक प्रैक्टिकल बात भी है. अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता था कि 'बच्चन पांडे' और भी अच्छा करे जो वह अभी कर रही है, लेकिन मैं 'द कश्मीर फाइल्स' को भी ब्लेम नहीं करता हूं. 'द कश्मीर फाइल्स' आंधी है, जिसे सब पसंद कर रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










