
AIMPLB के प्रवक्ता बोले- जिस जगह कई मस्जिद, वहां लाउडस्पीकर पर सिर्फ एक से दी जाए अजान
AajTak
AIMPLB के मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा है कि अगर किसी एक जगह कई मस्जिदें हैं तो ऐसे में वहां सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर से अजान की जगह वहां मौजूद एक बड़ी मस्जिद से अजान दी जाए.
हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा है कि अगर किसी एक जगह कई मस्जिदें हैं तो ऐसे में वहां सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर से अजान की जगह वहां मौजूद एक बड़ी मस्जिद से अजान दी जाए. हाल ही में अजान को लेकर यूपी के प्रयागराज से एक मामला सामने आया था. जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने डीएम को सुबह की अजान से नींद में खलल की शिकायत की थी. वीसी ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि सुबह 5.30 बजे की अजान से नींद में खलल पड़ती है. बदली गयी लाउडस्पीकर की दिशा जिसके बाद प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित लाल मस्जिद की मीनार पर लगे लाउडस्पीकर की दिशा बदल दी गई. मामले में मस्जिद पर मौजूद मोहम्मद कलीम ने कहा कि हमने जब अखबार में पढ़ा तो बहुत दुख हुआ कि एक पाक आवाज से किसी को तकलीफ हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह का हुक्म भी है कि वो इबादत हमारे लिए बेकार है, जो किसी को तकलीफ देकर आप करो, कुरान में इस बात का वर्णन भी है. मोहम्मद कलीम ने कहा कि इसी वजह से हम सबने बैठकर फैसला किया कि तमाम लोगों को तकलीफ में डाल कर इबाबत करें तो वो सही नहीं है, इसलिए हमने सबसे पहले वीसी के घर के तरफ से हॉर्न का डायरेक्शन बदलकर रोड की तरफ कर दिया है.'हिंदुस्तान में गंगा-जमुनी तहजीब है' वहीं अजान को लेकर होने वाले विवादों पर पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने भी अपने एक बयान में कहा कि हिंदुस्तान में गंगा-जमुनी तहजीब है. हमारे यहां मंदिर में घंटी भी बजती है और मस्जिद में अजान भी होती है. हिंदुस्तान के हिंदुओं को ना ही अल्लाह-हू-अकबर से तकलीफ है और ना ही हिंदुस्तान के मुसलमानों को मंदिर में बज रही घंटी से कोई तकलीफ है. लेकिन, बड़े अफसोस की बात है कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो हिंदुओं को मुसलमान से और मुसलमान को हिंदुओं से लड़ाने की कोशिश कर रही हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेश करेंगे. इस मौके पर उनके बचपन के दोस्त नीरज कुमार सिन्हा ने अपनी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि नितिन नबीन का बचपन से ही विनम्र स्वभाव रहा है और वह सभी दोस्तों को एक साथ लेकर चलते थे. उनका घर और हमारा घर अगल-बगल था और बचपन में हम लोग साथ में क्रिकेट खेलते थे. सुनिए.

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.









