
Aditya Narayan ने बीच शो में क्यों छीना फैन का फोन-मारा थप्पड़? वीडियो पर किया रिएक्ट
AajTak
सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गुस्सा में फैन का फोन उससे छीनकर फेंक दिया था. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस पूरे मामले पर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया है.
सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान फैन से बदसलूकी की थी. आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गुस्सा में फैन का फोन उससे छीनकर फेंक दिया था. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके चलते उनका खूब मजाक बनाया गया. साथ ही उनकी निंदा भी सोशल मीडिया यूजर्स ने की. अब इस पूरे मामले पर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया है.
आदित्य ने कही ये बात
एक इंटरव्यू में सिंगर आदित्य नारायण से इस वाकये को लेकर सवाल पूछा गया. ऐसे में उन्होंने कोई भी सफाई देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नो कमेंट्स. मैं खुदा के प्रति जवाबदेह हूं. बस इतना ही.'
वाकये की बात करें तो ये छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रूंगटा आर 2 कॉलेज में हुआ था. आदित्य नारायण वहां परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान एक फैन स्टेज के करीब खड़ा उनका वीडियो बना रहा था. आदित्य ने अचानक गुस्से में आकर उससे फोन छीना और भीड़ में फेंक दिया था. इस वाकये के बाद इवेंट का आयोजन करने वालों ने आदित्य को डिफेंड किया था.
इवेंट मैनेजर ने दिया साथ
इवेंट ऑर्गनाइसर ने अपने बयान में कहा था कि फैन आदित्य नारायण को लगातार परेशान कर रहा था. जूम से बात करते हुए इवेंट मैनेजर ने कहा था कि भीड़ में खड़ा शख्स लगातार आदित्य का पैर खींच रहा था, इसकी वजह से सिंगर परेशान हो गए थे. मैनेजर ने ये भी कहा कि शख्स ने आदित्य के पैर पर अपना फोन भी कई बार मारा था. इसी के चलते सिंगर को गुस्सा आया और उसने शख्स का फोन फेंक दिया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












