
ACC Emerging Asia Cup Final: भारत-पाकिस्तान के बीच आज फाइनल मुकाबला, जानें कब-कहां देख सकेंगे मैच
AajTak
एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच आज टक्कर होने वाली है. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज के दौरान भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जहां भारत-ए ने बाजी मारी थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज (23 जुलाई) क्रिकेट के मैदान पर महामुकाबला होने वाला है. एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें टकराने वाली हैं. इस मुकाबले में भारत-ए टीम की कप्तानी यश ढुल संभालेंगे, जबकि पाकिस्तान-ए टीम का नेतृत्व मोहम्मद हारिस करेंगे. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद
भारत-ए टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. उधर पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को सेमीफाइनल मैच में 60 रनों से पराजित किया था. पाकिस्तान-ए और भारत-ए मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाले हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज के दौरान भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
It's time for the Grand Finale! India 'A' and Pakistan 'A' will lock horns tomorrow at RPICS, Colombo in a blockbuster clash! Can India continue with their dominance or will Pakistan return home with the trophy?#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/heV9weUlUl
वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है, लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है. भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. हालांकि फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अति आत्मविश्वास के चलते ही भारतीय टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी.
उस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी. जवाब में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था. इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया. भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल (66 रन) का भी अहम योगदान रहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.







