
Abhishek Sharma IPL 2024, SRH vs CSK: 4,6,6,6,4.... युवराज सिंह के 'चेले' अभिषेक शर्मा ने धोनी की टीम की जमकर धुनाई, 1 ओवर में ऐसे हार गई चेन्नई सुपर किंग्स
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 18 हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. 5 अप्रैल को हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया. लेकिन सनराइजर्स ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक ही ओवर में 27 रन जड़ दिए, जहां से पूरा मैच धोनी की टीम से लगभग बाहर हो गया. एक ओवर में 27 रन अभिषेक शर्मा ने जड़े, जिनका युवराज से खास कनेक्शन है.
IPL 2024 SRH Vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 में सनराइर्ज हैदराबाद के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma IPL 2024 ) का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने 5 अप्रैल को हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स का धागा खोलकर रख दिया.
महज एक ओवर में अभिषेक ने (4,6,6nb,6,4) रनों की बारिश कर डाली और कुल 27 रन जड़ दिए. धोनी की टीम इसी ओवर में मार खाने के बाद बैकफुट पर आ गई. इसके बाद उसे मैच में संभलने का मौका ही नहीं मिला. इस मुकाबले में चेन्नई को 6 विकेट से हार मिली, जो उसकी लगातार दूसरी हार रही.
खास बात यह है एक ओवर में चेन्नई के खिलाफ 27 रन जड़ने वाले अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के शागिर्द हैं. युवराज ने अभिषेक को ट्रेनिंग दी है, वह अक्सर सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के साथ नजर आते हैं. युवराज ने इसके बाद एक पोस्ट भी X पर शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा- मैं तुम्हारे साथ हूं ...फिर से अच्छा खेला, लेकिन खराब शॉट के कारण आउट हो हुए.
बहरहाल, इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 165/5 का स्कोर खड़ा किया. रनचेज करते हुए अभिषेक शर्मा के सामने चेन्नई की ओर से पारी का दूसरा ओवर करने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी आए.यह भी पढ़ें: धोनी की टीम लगातार दूसरा मैच हारी... मार्करम-अभिषेक के दम पर हैदराबाद की धांसू जीत
अभिषेक पहले ही बॉल से हमलावर हो गए. उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा, दूसरी गेंद खाली रही, तीसरी गेंद पर एक और छक्का आया. चौथी गेंद फिर खाली गई. इससे गली गेंद नो बॉल रही, जिस पर अभिषेक ने फिर छक्का जड़ दिया. पांचवी लीगल बॉल पर अभिषेक ने फुलटॉस गेंद पर छक्का मार दिया. आखिरी बॉल पर चौका आया. इस तरह पूरे ओवर में 27 रन आए. कुल मिलाकर यह वही ओवर था जब चेन्नई की टीम मैच में संभल नहीं पाई.
VIDEO: नीचे देखें वह ओवर जिसमें अभिषेक ने 27 रन जड़े

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












